पंजाब से बच्चा अगवा कर बिहार ले जा रहे युवक को हरियाणा पुलिस ने दबोचा
punjabkesari.in Tuesday, May 09, 2023 - 05:09 PM (IST)

यमुनानगर (सुमित ओबेरॉय) : पुलिस उपस्थिति दिवस पर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। सेवा सुरक्षा सहयोग के नारे को चरितार्थ करते हुए मंगलवार को यमुनानगर पुलिस ने पंजाब के बरनाला से अपने ही मालिक का बच्चा अगवा करके बिहार ले जा रहे एक युवक को रेलवे स्टेशन के बाहर से गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार व्यक्ति पंजाब में जहां पर काम करता था अपने ही मालिक के बच्चे को उठाकर बिहार ले जा रहा था। इसी बीच आज जब पूरे जिले में पुलिस उपस्थिति दिवस मनाया जा रहा है, तो जगह-जगह पुलिस अपनी उपस्थिति दिखाते हुए नाकेबंदी कर हर जगह पर चेकिंग कर रही है। इसी दौरान पुलिस ने उस व्यक्ति को रोककर जब उससे पूछताछ की तो पुलिस को संदेह हुआ। जिसके बाद यह पता चला कि वह व्यक्ति अपने ही मालिक के बच्चे को उठा कर लाया है और उसे बिहार ले जा रहा था। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने पंजाब पुलिस को सूचना दे दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)