बच्चों से शराब बिकवाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने दबिश देकर रंगेहाथों 4 को पकड़ा

punjabkesari.in Monday, Sep 04, 2023 - 12:59 PM (IST)

अंबाला(अमन कपूर): जिले की पुलिस इन दिनों नशा तस्करों पर लगाम लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। बीती रात अंबाला पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया जो छोटे बच्चों से अवैध शराब की बिक्री करवाता था। इस मामले में पुलिस ने देर रात दबिश देकर अवैध शराब की कई दर्जनों बोतलों सहित 4 लोगों को काबू किया है और एक कार को भी कब्जे में लिया है, जिसमें अवैध तरीके से शराब बेची जा रही थी। पुलिस ने जुवेनाइल एक्ट एवं पंजाब एक्साइज़ एक्ट के तहत 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

अंबाला के पंजोखरा  थाना के अंतर्गत ओरियन पैलेस के बैक साइड में एक कॉलोनी में अवैध तरीके से कुछ लोग बच्चों से शराब की बिक्री करवा रहे थे। जिसकी सूचना पंजोखरा थाना की पुलिस और इस मामले में सिक्योरिटी एजेंट भाग्यशाली की अगुवाई में एक टीम गठित की और मौका देख कर दबिश दी गई।  टीम ने मौके पर पाया की छोटे बच्चे से शराब बिकवाई जा रही थी। पुलिस ने 4 तस्करों को दर्जनों शराब की बोतलों सहित गिरफ्तार किया है। जिसके बाद इनके ठिकाने खंगाले गए, जहां पर एक गाड़ी की तलाशी भी ली गई तलाशी के दौरान गाड़ी में भी शराब की बोतलों पाई गई। जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया।

जांच अधिकारी ज्ञान चंद ने जानकारी देते हुए बताया की उन्हें सूचना मिली थी कि ओरियन पैलेस के पीछे कॉलोनी में सुरजीत नामक  व्यक्ति बच्चों से शराब बिक्री करवाता है। जब पुलिस ने छापेमारी की तो पाया कि उक्त व्यक्ति अपने साथियों सहित बच्चों से शराब बिक्री कर रहा था। एक कार में भी शराब की बोतलें पाई गई और आसपास भी कई शराब की बोतलें मिली। लगभग 42 शराब की बोतलें बरामद की गई हैं। फ़िलहाल जांच जारी है, इस मांमले में जुवेनाइल एक्ट एवं पंजाब एक्साइज़ एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है व चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है जो खुद अवैध तरीके से  शारब बेचते है और बच्चों से भी बिकवाते है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static