पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, नकदी व मोबाइल बरामद
punjabkesari.in Saturday, Feb 18, 2023 - 09:13 PM (IST)

भिवानी: साइबर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से मोबाइल और 26 हजार रुपए नकदी बरामद हुई है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए दो दिन की रिमांड पर लिया है।
बता दें कि पूर्व फौजियों को नौकरी दिलाने के नाम अनुज नामक युवक फर्जी साइट बनाकर लोगों से ठगी करता था। इस दौरान बृजवासी कॉलोनी निवासी सुरेंद्र भी इस धोखाधड़ी में फंसकर ठगी का शिकार हो गए। जिसके बाद उन्होंने उन्होंने साइबर थाने में इसकी शिकायत की थी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और कार्रवाई करते हुए जयपुर के दौसा से अनुज को गिरफ्तार किया है। वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि 39 हजार 267 रुपए और मोबाइल युवक के पास बरामद हुआ है। उसे कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)