Faridabad Encounter: पुलिस और बदमाशों में एनकाउंटर, आरोपियों को पैरों में लगी गोली, अरेस्ट
punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 02:04 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : हरियाणा में बदमाशों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में फरीदाबाद के सेक्टर-62 के समीप क्राइम ब्रांच-75 की टीम और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में बदमाशों के पैर में लगी है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार करके उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। क्राइम ब्रांच की टीम बदमाशों से पूछताछ कर रही है।
हथियारों से लैस होकर पहुंचे थे बदमाश
जानकारी के अनुसार सेक्टर-62 के समीप देर रात लगभग 2:00 बजे बदमाश किसी पवन जाट को मारने की फिराक में हथियारों से लैस होकर पहुंचे थे, लेकिन क्राइम ब्रांच सेक्टर-75 की टीम को इसकी सूचना जैसे ही लगी, वह अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए जिसमें पहले तीनों बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में क्राइम ब्रांच बीपीटीपी की टीम ने तीनों बदमाशों के पैर पर गोली मार दी।
बल्लभगढ़ के रहने वाले हैं बदमाश
गनीमत रही कि इस वारदात में किसी भी पुलिसकर्मी को कोई हानि नहीं पहुंची। इन तीनों बदमाशों की पहचान जोगिंदर उर्फ शूटर सुनील उर्फ सीटू और गोलू के तौर पर हुई है, जो मूल रूप से बल्लभगढ़ के रहने वाले हैं।
पहले भी बदमाश लूट की वारदातों को दे चुके हैं अंजाम
बता दें कि यह तीनों बदमाश इससे पहले भी कई लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। पलवल के मुंडकटी थाने में दर्ज एफआईआर में इन तीनों बदमाशों का नाम शामिल है। साथ में इनका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें यह तीनों आरोपी दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर एक कार चालक को लूटने की कोशिश कर रहे हैं। क्राइम ब्रांच को इन आरोपियों की तलाश पिछले काफी लंबे समय से थी। फिलहाल पुलिस इन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। ताकि इनके द्वारा की गई लूट की वारदातों की गुत्थी को सुलझाया जा सके।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)