लॉकडाउन में हैवान बनी पुलिस, डंडा मारकर तोड़ा 13 साल के मासूम का पैर

punjabkesari.in Saturday, Mar 28, 2020 - 04:07 PM (IST)

फरीदाबाद: कोरोना के कहर के बाद हुए लॉकडाउन में पुलिस की सख्ती का मामला फरीदाबाद से सामने आया है। घर से बाहर दूध लेने जा रहे 13 साल के मासूम का पुलिसकर्मी ने डंडा मारकर का पैर तोड़ दिया। पीड़ित मासूम के मुताबिक वह उससे अंकल अंकल करता रहा और कहता रहा कि वह दूध लेने जा रहा है। उसके घर फोन कर पूछ लो लेकिन उसकी आँखों पर तो खाकी पट्टी बंधी थी। उसने मासूम की एक न सुनी और उसके पैरों में डंडा मारकर उसका पैर तोड़ दिया।

डंडा लगने के बाद बच्चे का पैर टूटा देख आरोपी पुलिस वाला मौके से भाग गया। घटना बाद स्थानीय लोगों की वहां भीड़ एकत्रित हो गई। इस घटना के बाद लोगों का गुस्सा लाजमी था, लेकिन खाकी पहने पुलिसकर्मी आरोपी पुलिसकर्मी का ही बचाव करते नजर आए। वहीं रास्ते से गुजर रहे एक राहगीर ने बताया कि उसने बच्चे को यहां गिरा देखकर उसके घर पर फोन किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static