पुलिस ने 40 पशुओं से भरे दो कैंटर पकड़े, 5 युवक गिरफ्तार, हिसार से ले जाया जा रहा था UP
punjabkesari.in Thursday, Dec 15, 2022 - 08:59 AM (IST)

रोहतक : रोहतक जिले में पुलिस ने महम-दिल्ली रोड पर दबिश देकर हिसार की तरफ से आए पशुओं से भरे दो कैंटर को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि पशुओं को हिसार से यूपी ले जाया जा रहा था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हिसार के रहने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि एक गाड़ी महम की तरफ से रोहतक आ रही है, जिसमें पशु भरे हुए हैं। पुलिस ने मदीना टोल के पास नाका लगाकर गाड़ी को रोक लिया। जांच करने पर कैंटर के अंदर से 5 भैंस व 25 कटड़ी मिलीं। कई पशुओं के पैरों को रस्सी से बांधा गया था। पुलिस ने तीनों युवकों को पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कैंटर चालक हिसार जिले के गांव खरकड़ा निवासी सिकंदर व पवन को भी काबू कर लिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)