1.15 लाख की रिश्वत लेता चौकी प्रभारी गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Jul 01, 2023 - 10:21 PM (IST)

गुडग़ांव,(ब्यूरो): एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने 1 लाख 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते चौकी प्रभारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी सब इंस्पेेक्टर ने ट्रैक्टर ट्रॉली का चालान न काटने की एवज में 1 लाख 15 हजार रुपए लिए थे। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 व आईपीसी की धारा 384 के तहत केस दर्ज किया है।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

एसीबी के प्रवक्ता जितेंद्र कुमार ने बताया कि एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायत मिली थी। जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि ग्वाल पहाड़ी चौकी के अंतर्गत निर्माणाधीन एक मकान में सामान भेजने के लिए उनका ट्रैक्टर चल रहा है। इस ट्रैक्टर के जरिए सामान भेजने के लिए चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर चेतन शर्मा उन्हें परेशान कर रहे हैं। वह ट्रैक्टर को रोककर उसे जब्त करने और चालान काटने की धमकी देते हैं। शिकायतकर्ता ने चौकी प्रभारी से इस बाबत बात की तो उन्होंने चालान न काटने की ऐवज में 1 लाख 15 हजार रुपये मांगे। जिस पर एसीबी से बात करके शिकायतकर्ता ने चौकी प्रभारी को 1 लाख 15 हजार रुपए थमा दिए। वहीं एसीबी ने आरोपी को रंगे हाथ काबू कर लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Related News

static