आरोपी दलजीत सिहाग को पुलिस ने बताया गैंगस्टर, पत्नी ने कहा था- बताओ कौन-सी गैंग है...

punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 08:55 PM (IST)

हांसी (संदीप सैनी) : हांसी पुलिस ने द्वारा जाट आरक्षण आंदोलन में हुई हिंसा केस में उम्रकैद की सजा काट रहे आरोपी दलजीत सिहाग का आपराधिक रिकॉर्ड सार्वजनिक किया है। पुलिस ने दलजीत सिहाग पर दर्ज 61 मुकदमों की कुंडली दिखाई है। आरोपी दलजीत पर सबसे ज्यादा हांसी सिटी थाने में मुकदमे दर्ज हैं। 

दरअसल, 2 दिन पहले दलजीत की पत्नी ने दावा किया था कि उसके पति दलजीत पर सिर्फ 6 केस दर्ज और पुलिस जानबूझकर 61 केस बता रही है। अनिता ने यह भी सवाल किया था कि पुलिस बताए कि उसका पति कौन से गैंग से जुड़ा हुआ था। इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपों का गुरुवार को जवाब भी दिया। 

गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हांसी DSP देवेंद्र नैन ने बताया कि दलजीत सिहाग एक सामान्य व्यक्ति नहीं है। वह प्रदीप जमावड़ी गैंग का पूर्व सदस्य रह चुका है। इन मामलों में डकैती, लूट और अपहरण जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं।

आपराधिक प्रवृत्ति का हिस्ट्रीशीटर रहा दलजीत

दलजीत के खिलाफ पहला मामला 2004 में दर्ज हुआ था। जो दर्शाता है कि वह लंबे समय से आपराधिक प्रवृत्ति का हिस्ट्रीशीटर रहा है। इतना ही नहीं, उस पर अभी तक आखिरी मामला इसी माह में दर्ज हुआ है। देवेंद्र नैन ने जोर देकर कहा कि समाज में अपराध करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

बेड़ियों में घुमाने पर DSP ने दिया जवाब

PunjabKesari

आरोपी दलजीत को बेड़ियां डालकर घुमाने के आरोपों पर डीएसपी ने बताया कि पुलिस दलजीत को प्रोडक्शन वारंट पर हांसी लाई थी। डीएसपी देवेंद्र नैन ने कहा, दलजीत को किसी भी रूप में हीरो की तरह पेश न किया जाए। इससे युवा भ्रमित होकर गलत दिशा में जा सकते हैं।

अपराधी के महिमामंडन से बचें

उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी अपराधी का महिमामंडन करने से बचें, क्योंकि इससे अपराध को बढ़ावा देने वाला गलत माहौल बनता है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि कानून के दायरे में रहते हुए दलजीत के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस किसी एक व्यक्ति को निशाना नहीं बना रही, बल्कि अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static