मौत के 5 साल बाद पुलिस ने कब्र से निकाला शव, जानिए पुलिस की लापरवाही और मौत की वजह...

punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 07:49 PM (IST)

यमुनानगर : यमुनानगर जिले के चांदपुर में 5 साल पहले हुई हत्या के एक मामले में जिला कोर्ट के निर्देश पर मंगलवार को मृतक की कब्र खोद कर अस्थियां निकाली गईं और उन्हें डीएनए परीक्षण के लिए भेज दिया गया। परिवार ने बताया कि 29 वर्षीय मृतक अजीम 7 जनवरी 2021 को लापता हुआ था और 8 फरवरी 2021 को जठलाना की नहर से उसका शव बरामद हुआ था, जिसे गांव के कब्रिस्तान में दफनाया गया था।

पुलिस ने मामले में आदिल, शराफत और इसरार नामक तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया था। आरोपियों ने पूछताछ में अजीम का गला दबाकर हत्या कर शव और बाइक नहर में फेंकने की बात स्वीकार की थी। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने अजीम की अंगुली का एक टुकड़ा डीएनए के लिए भेजा था, लेकिन लैब ने उसमें खून न होने का हवाला देते हुए सैंपल रिजेक्ट कर दिया।

पुलिस ने विसरा कर दी थी नष्ट

मृतक का भाई अशरफ कि शिकायत पर यह केस हाईकोर्ट तक गया, तो जांच अधिकारी ने कोर्ट को बताया कि वर्ष 2023 में विसरा यानी फेफड़े, हृदय और अन्य अंगों के टुकड़े नष्ट कर दिए गए थे। हाईकोर्ट ने इस पर कड़ी नाराज़गी जताई और संबंधित पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही दफनाई गई अस्थियों को निकाल कर डीएनए करवाने का आदेश दिया।

जिला मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में खोदी कब्र 

जिला मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में गांधीनगर थाना पुलिस ने कब्र खोदाई कर अस्थियां निकालकर सैंपल संबंधित लैब भेज दिए। जांच अधिकारी दलबीर सिंह ने बताया कि उत्खनन प्रक्रिया के बाद नमूनों की जांच कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी और मामले की रिपोर्ट कोर्ट को दी जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static