सोहना एक्सप्रेसवे पर बीच सड़क पर रोने लगी महिला, पुलिस ने ऐसे की मदद

punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 06:18 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव से अभयपुर जा रही महिला वेटनरी डॉक्टर आज बीच रास्ते में ही फंस गई। वह घबराकर अपनी गाड़ी से नीचे उतर गई और रोने लगी। चेकिंग कर रहे ट्रैफिक पुलिस ने जब महिला को घबराकर रोते हुए देखा तो वह तुरंत ही महिला के पास पहुंची और महिला की मदद की।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

दरअसल, एक महिला वेटनरी सर्जन अपनी कार से गुड़गांव से अभयपुर जा रही थी। बीच रास्ते में ही उनकी कार का पेट्रोल खत्म हो गया जिसके कारण वह घबरा गई और अपनी गाड़ी से नीचे उतरकर साइड में खड़ी होकर रोने लग गई। महिला को यह समझ नहीं आ रहा था कि वह किससे मदद ले। इस दौरान ट्रैफिक इंस्पेक्टर ईस्ट एसआई देवेंद्र सिवाच ड्यूटी चेकिंग पर थे। जिन्होंने सड़क किनारे घबराई हुई खड़ी महिला से पूछताछ की तो उसने अपनी कार में पेट्रोल खत्म होने की बात बताई7 इस पर ट्रैफिक पुलिस ने बीच रास्ते में खड़ी महिला की कार को साइड में लगवाया और उन्हें पेट्रोल उपलब्ध कराया ताकि वह अपने गंतव्य की ओर जा सके। पुलिस के इस सहयोग से महिला डॉक्टर ने गुड़गांव पुलिस का धन्यवाद किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static