सोहना में युवक ने किया सुसाइड, बैंक मैनेजर था मृतक, पत्नी पर गंभीर आरोप

punjabkesari.in Wednesday, Sep 03, 2025 - 08:37 PM (IST)

सोहना (सतीश कुमार) : सोहना की एमवीएन सोसाइटी में 30 वर्षीय युवक ने पत्नी से चल रहे विवाद के चलते फांसी लगाकर जान दे दी। युवक ने पत्नी के दुपट्टे को ही फंदा बनाकर पंखे से लटककर आत्महत्या की। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुँचे और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने मौके का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम हेतु सोहना नागरिक अस्पताल भेज दिया।

मृतक के भाई राघवेंद्र ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी पत्नी लंबे समय से मानसिक प्रताड़ना दे रही थी और बच्चों को मायके ले जाकर पति से बात करने नहीं देती थी। पत्नी ने मृतक गौरव व उसके माता-पिता के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था। 

बैंक मैनेजर था मृतक

गौरव मूलरूप से आगरा का निवासी था और गुरुग्राम स्थित एक बैंक में मैनेजर पद पर कार्यरत था। सात साल पहले हुई शादी के बाद से ही दंपत्ति में तनाव बताया जा रहा है। परिजनों का कहना है कि इसी कारण उसने यह कदम उठाया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static