मिंटू मोडासिया के साथियों की अवैध संपत्ति तलाश रही पुलिस, जल्द की जाएगी कार्रवाई

punjabkesari.in Sunday, Oct 02, 2022 - 10:33 AM (IST)

भिवानी : तिहाड़ जेल में बंद लॉरैंंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य और नामी अपराधी मिंटू मोडासिया की अवैध इमारत को ध्वस्त करने के बाद जिला पुलिस अब मिंटू के साथियों की भी अवैध संपत्ति की तलाश में है। पुलिस इस तरह की संपत्तियों की पहचान कर उन्हें जल्द ही ध्वस्त करने की तैयारी में है। 

पुलिस ने इस बारे में गिरोह के एक सदस्य की बहल में पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जे को चिन्हित भी कर लिया है। लारैंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य और इस समय दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद मिंटू मोडासिया की उसके गांव सोरड़ा जदीद में पंचायत की जमीन पर अभी हाल ही में बनाकर तैयार किए गए आलीशान मकान को पिछले दिनों ही ध्वस्त किया था। वह मकान कितना मजबूत बनाया हुआ था इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसकी एक दीवार को तोडऩे के लिए 3-3 जे.सी.बी. की मदद लेनी पड़ी थी। इसके अलावा उस मकान में लोगों को लाकर उन्हें यातना देने के लिए सभी तरह के प्रबंध किए हुए थे। इसमें मुख्य रूप से पानी का एक बड़ा होद भी बनाया हुआ था ताकि जो न माने उसकी उसमें जबरन डुबकी लगवाई जा सके।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static