हरियाणा को खालिस्तान बनाने की धमकी के बाद अलर्ट पर पुलिस, हर गतिविधि पर रखी जा रही पैनी नजर

punjabkesari.in Thursday, Apr 28, 2022 - 02:45 PM (IST)

अंबाला(अमन): सिख फ़ॉर जस्टिस के सरगना और खालिस्तानी समर्थक गुरपंतवत सिंह पन्नू ने 29 अप्रैल को हरियाणा के सभी डीसी दफ्तरों पर खालिस्तान का झंडा फहराने का ऐलान किया तथा हरियाणा के लोगों से खालिस्तान के समर्थन में इकठ्ठे होने की भी अपील की है। जिसको लेकर अंबाला पुलिस इन दिनों पूरे अलर्ट पर है जिले में शान्ति व कानून व्यवस्था बनी रहे तथा कोई भी अप्रिय घटना ना घटे इसको लेकर अंबाला के एसपी जशनदीप रंधावा ने सभी सरकारी कार्यालयों पर पुलिस की तैनाती की है।

डीसी कार्यालय पर सुरक्षा की जिम्मेदारी डीएसपी जोगिंदर शर्मा संभाल रहे है डीएसपी जोगिंदर शर्मा ने बताया कि खालिस्तानी संगठन द्वारा जो झंडा फहराने का ऐलान किया है उसको लेकर अंबाला में सभी सरकारी कार्यालयों,चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनात है जिले में कही भी कानून व्यवस्था को भंग करने नही दिया जाएगा। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static