ऑपरेशन सिंदूर के बाद हरियाणा में हाई अलर्ट, जींद में सभी सरकारी डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द

punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 02:52 PM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया): ऑपरेशन सिंदूर के बाद हरियाणा में हाई अलर्ट जारी किया गया है। जींद जिले में सभी सरकारी डॉक्टरों की छुट्टियाँ रद्द कर दी गई हैं और उन्हें अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। निजी अस्पतालों को भी हाई अलर्ट पर रहने के आदेश जारी किए गए हैं। 

जींद के सरकारी अस्पताल में 45 से अधिक डॉक्टर और अन्य स्टाफ मौजूद हैं। अस्पताल ने ब्लड स्टोरेज की व्यवस्था को मजबूत किया है और टेस्टिंग की सुविधाओं को भी बेहतर किया गया है। निजी डॉक्टरों को भी किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।

PunjabKesari

हमने सभी तैयारियां पूरी कर लीः डिप्टी सीएमओ

जींद सामान्य अस्पताल के डिप्टी सीएमओ डॉ. राजेश भोला ने बताया कि मौजूदा तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय से प्राप्त निर्देशों के अनुसार, सभी सरकारी डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। हमने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। सभी डॉक्टरों को अलर्ट रहने को कहा गया है। 

निजी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश

साथ में उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों को भी हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। जींद के सरकारी अस्पताल में 45 से अधिक डॉक्टर हैं। पर्याप्त ब्लड स्टोरेज उपलब्ध है, और टेस्टिंग की व्यवस्था भी बेहतर की गई है। यदि कोई आपात स्थिति उत्पन्न होती है, तो हम शांतिपूर्ण और प्रभावी ढंग से उसका सामना करेंगे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static