पलवल में लूट के 3 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने सिर मुंडवाकर घटनास्थल पर कराई परेड

punjabkesari.in Saturday, Nov 01, 2025 - 05:37 PM (IST)

पलवल (दिनेश कुमार) : पलवल सीआईए टीम ने एक अनोखा तरीका अपनाते हुए महीनों से फरार चल रहे लूट के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका सिर मुंडवाया और उन्हें अपराध स्थल पर परेड कराई। ये आरोपी सीएससी सेंटर संचालक से हथियार के बल पर 2.40 लाख रुपये लूटने के मामले में वांछित थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों को 2 दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

सीआईए प्रभारी पीएसआई दीपक गुलिया के अनुसार, 27 जुलाई को राजीव नगर निवासी लेखराज ने शिकायत दी थी कि जब वह दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, तभी पलवल-अलीगढ़ रोड पर 3 अज्ञात युवकों ने उनकी बाइक रोक ली। एक ने बंदूक तान दी, जबकि दूसरे ने डंडे से हमला कर बैग छीन लिया, जिसमें नकदी, चाबियां और दस्तावेज थे। इस वारदात के बाद मामला कैंप थाना में दर्ज हुआ और जांच सीआईए टीम को सौंपी गई।

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 30 अक्टूबर को भगतजी कॉलोनी निवासी गौरव, मथुरा के जाव गांव निवासी कृष्णा, और नई बस्ती सल्लागढ़ निवासी जतिन को दबोच लिया। पुलिस अब लूटी गई रकम और हथियारों की बरामदगी के लिए पूछताछ कर रही है। सीआईए टीम की यह कार्रवाई अपराधियों के लिए सख्त संदेश मानी जा रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

static