पुलिस ने स्पा सेंटर और OYO होटल में कई जगहों पर की छापेमारी, 28 युवक और युवतियों को हिरासत में लिया
punjabkesari.in Wednesday, May 31, 2023 - 09:16 PM (IST)

पलवल (गुरुदत्त): पुलिस ने वेश्यावृत्ति करा रहे स्पा सेंटर और ओयो होटल में चार से पांच जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान 28 युवक और युवतियों को हिरासत में लिया गया है। इस छापेमारी से होटल संचालकों में हड़कंम मचा गया। फिलहाल पुलिस पकड़े गए युवक-युवतियों से पूछताछ कर रही है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
डीएसपी साकिर हुसैन नई जानकारी देते हुए बताया कि जानकारी मिल रही थी की शहर के कुछ ओयो होटल्स और स्पा सेंटरों में अवैध गतिविधियां होती है। जिसे संज्ञान लेते हुए पुलिस कप्तान लोकेन्द्र सिंह के दिशा-निर्देश पर शहर भर के ओयो होटलों पर पुलिस की कई टीमों ने संयुक्त छापेमारी की। इस दौरान ड्रीम होटल और अमन होटल में से 28 युवक और युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया। उन्होंने कहा की इस तरह की छापेमारी लगातार जारी रहेगी और जिले में इस तरह की गतिविधियों को पूर्णतया लगाम लगाया जाएगा। छापेमारी के दौरान कई युवक व युवतियों के खिलाफ 133 का कलन्दरा भी भरा गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)