पुलिस ने घर में दबिश देकर प्रांगण में लगे अफीम के पौधे किए बरामद, मकान मालिक गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Apr 13, 2025 - 03:33 PM (IST)

रतिया: जिला पुलिस कप्तान आस्था मोदी के दिशा निर्देश पर पूरे जिले में नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत आज एंटी नारकोटिक्स सैल फतेहाबाद की टीम ने पंजाब सीमा के समीप गांव पिलछियां के घर में दबिश देकर घर के प्रांगण में लगाए गए अफीम के करीब 143 पौधे बरामद कर मकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस टीम ने उपरोक्त छापा कार्रवाई को अंजाम उप पुलिस अधीक्षक नर सिंह की मौजूदगी में ही दिया। पुलिस प्रवक्ता ने उपरोक्त सफलता की जानकारी देते हुए बताया कि सहायक उप निरीक्षक मेजर सिंह के अलावा सहयोगी राजेंद्र प्रसाद, दया राम, रविंद्र कुमार व सरकारी गाड़ी चालक राजेंद्र कुमार आदि नशीले पदाथों की रोकथाम हेतु गांव अलीका से पिलछियां रोड पर स्थित
घग्गर पुल पर मौजूद थे । इसी दौरान ही गुप्त सूचना मिली कि गांव का जगतार सिंह पुत्र जगसीर सिंह ने अपने रिहायशी मकान के आंगन के एक कोने में अफीम डोडा पोस्त के पौधे लगाए हुए हैं, अगर तुरंत छापा कार्रवाई की जाए तो उपरोक्त पौधे बरामद किए जा सकते हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि इस सूचना के पश्चात संबंधित पुलिस टीम ने जहां सदर थाना में अपनी रिपोर्ट दायर करवाई, वही गांव के चौकीदार को साथ लेकर मकान में दबिश दे दी। पुलिस टीम ने जब दबिश दी तो पुलिस की गाड़ी को देखकर मुख्य गेट पर खड़ा व्यक्ति मकान के अंदर घुसने लगा, लेकिन पुलिस टीम ने संदेह के चलते ही उसे काबू कर लिया।
पुलिस टीम ने बाद में मौके पर ही उप पुलिस अधीक्षक व राजपत्रित अधिकारी नर सिंह को बुला लिया और उनकी देखरेख में ही तलाशी की गई तो उपरोक्त घर के प्रांगण से करीब 143 पौधे अफीम के बरामद कर लिए। पुलिस टीम ने जब संबंधित व्यक्ति से घर के प्रांगण में लगाए गए अफीम के पौधों के संदर्भ में लाइसेंस आदि मांगा तो उसने अपनी असमर्थता जाहिर की, जिसके बाद पुलिस ने उक्त मकान मालिक जगतार सिंह के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट का मामला दर्ज कर मौके पर ही गिरफ्तार