हत्या या आत्महत्या! पुलिस ने नाबालिग लड़की का कब्र से निकाला शव, पोस्टमार्टम से खुलेगा राज
punjabkesari.in Sunday, Mar 16, 2025 - 11:24 AM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला जिले के गांव दुराला में नाबालिग लड़की की मौत या फिर हत्या का मामला अब लगातार गर्माता जा रहा है। दरअसल नाबालिग ने थाना साहा में एक शिकायत दर्ज करवाई थी जिस मामले में SIT का गठन किया गया था और वो SIT अपना काम कर रही थी। इस बीच नाबालिग की मौत हो जाती है जिसमें बिना पुलिस को सूचना दिए परिजन उसके शव को दफना देते है। इस मामले में आज पुलिस ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ मिल कर कार्रवाई करते हुए शव को कबर में से निकलवा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रखवा दिया है।
डीएसपी सुरेश कुमार ने बताया कि एक लड़की की मौत हो गई थी जिसका थाना साहा में एक केस चल रहा था जिसमें SIT का भी गठन हुआ था आज परिजनों से पूछताछ की गई है और शव को मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है हालांकि जो तस्वीर परिजनों ने दिखाई है उसमें लड़की की गर्दन पर हैंगिंग के निशान दिखाई दे रहे हैं फिलहाल जांच जारी है। मौके पर मौजूद ड्यूटी मजिस्ट्रेट हरिओम ने बताया कि उपायुक्त अंबाला के आदेशों पर उन्हें ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था इसके बाद आज उसे युवती के शव को कब्र में से निकलवाया गया है जिसको कल दफनाया गया था। इस मामले में अब पोस्टमार्टम के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।
वहीं गांव के सरपंच ने बताया कि नाबालिग की मौत के बाद सभी बड़े लोगों ने मिलकर यह फैसला लिया कि उसे दफना दिया जाएगा और जब तक वह पहुंचे तो वह दफनाने की तैयारी कर चुके थे और उन्हें समझाने के कोई हालात नहीं थे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)