बराड़ा में संदिग्ध हालात में युवक की मौत, शरीर पर मिले चोट के निशान, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

punjabkesari.in Thursday, Dec 11, 2025 - 03:16 PM (IST)

बराड़ा (अनिल शर्मा) : अंबाला के बराड़ा क्षेत्र के गांव उगाला में गुरुवार सुबह एक 25 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान विशाल कुमार के रूप में हुई है। मृतक के चेहरे पर चोट के निशान पाए गए हैं। पुलिस ने परिजनों ने की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

परिजनों ने बताया कि विशाल कुमार अंबाला ITI में स्वीपर का काम करता था। वह शाम करीब 6 बजे ड्यूटी से घर लौटा था। वह काफी घबराए हुआ था। विशाल की पत्नी ने बताया कि वह बिना कुछ खाए गेट के पास ही सो गया। सुबह जब उसे जगाया तो उसकी सांसे रुक चुकी थीं। विशाल अपने पीछे 2 बेटियां और एक बेटा छोड़ गया।

PunjabKesari

मृतक के भाई हरबंस ने बताया कि विशाल रात को चाय पीकर गेट के पास सोया था। सुबह उनके हाथ-पांव पर चोट के निशान थे और गेट का ताला खुला मिला। पुलिस ने पत्नी के बयान पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। फोरेंसिक टीम ने मौके से सैंपल जुटाए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static