नए साल के जश्न में भंग, गुरुग्राम के सहारा माल में पुलिस का लाठी चार्ज(Video)

punjabkesari.in Monday, Jan 01, 2018 - 10:31 AM (IST)

गुरुग्राम (सतीश राघव): नया साल 2018 शुरू होने में महज कुछ घंटे बाकी हैं। हर कोई अपने-अपने तरीके से नए साल का जश्न मनाने की तैयारी कर रहा है। इसी बीच गुरुग्राम के सहारा माल में हुडदंग करने वाले लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।

प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, साल के अाखिरी दिन का जश्न मानाने आए युवकों का किसी बात को लेकर पुलिस से बहस हो गई। दोनों ओर से तनातनी इतनी बढ़ गई कि युवक ने एक पुलिस कर्मी को चांटा जड़ दिया। इस पर मॉल के आसपास तैनात पुलिसबल मौके पर एकत्रित हो गया और उपद्रव करने वाले युवकों पर लाठीचार्ज कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static