आरोपी ज्योति की जमानत याचिका पर पुलिस ने कोर्ट में जवाबदावा पेश किया, बहस आज
punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 09:08 AM (IST)

हिसार: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने की आरोपी यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की जमानत याचिका पर पुलिस ने शुक्रवार को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. परमिन्द्र कौर की अदालत में जवाबदावा पेश किया। अदालत में अब शनिवार को दोनों पक्षों की बहस होगी। पुलिस ने अदालत में जवाबदावा
पेश कर कहा कि आरोपी ज्योति को जमानत ना दी जाए। वह बाहर आकर गवाहों को धमका सकती है, सबूतों से छेड़छाड़ कर सकती है और गैर हाजिर हो सकती है। अदालत में मामले पर अब शनिवार को बहस होगी। इससे पहले आरोपी के वकील कुमार मुकेश ने अदालत में एप्लीकेशन डाल गुहार लगाई कि यह मेन मुकदमा ए. डी. जे. गगनदीप मित्तल की अदालत में चल रहा है। या तो अदालत जमानत याचिका उस अदालत में भेज दे या फिर मेन मुकदमा इस अदालत में मंगवा लिया जाए।
अदालत ने फिर उस अदालत से मेन मुकदमा मंगवा लिया। विदित रहे कि सिविल लाइन थाना पुलिस ने न्यू अग्रसैन एक्सटेंशन कॉलोनी निवासी यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को 16 मई को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिर तार किया था। पुलिस ने आरोपी को अदालत से दो बार पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर उसे 26 मई को जेल भेज दिया था। वह तब बसे से सैन्ट्रल-2 में बंद है।