Farmers Protest: किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने कसी कमर,  टिकरी बॉर्डर पर सख्ती

punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2024 - 12:14 PM (IST)

बहादुरगढ़: एक तरफ पंजाब हरियाणा सीमा पर किसान संगठन लगातार दिल्ली कूच का ऐलान कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस  ने उन्हें रोकने के लिए टिकरी बॉर्डर पर भी तमाम इंतजाम कर रखे हैं। दिल्ली के बॉर्डर पर मल्टीलेयर बेरिकेडिंग की व्यवस्था के साथ ही वज्र वाहन तैनात किए हैं। वहां सीसीटीवी और साउंड सिस्टम भी इंस्टॉल किया जा चुका है, ताकि किसानों को किसी भी सूरत में बॉर्डर को पार करने नहीं दिया जाए।

किसान एक बार फिर दिल्ली कूच का ऐलान कर चुके हैं, तो दिल्ली पुलिस ने टिकरी बॉर्डर पर एहतियाती कदम उठाए हैं। टिकरी व झाड़ोदा बॉर्डर पर कंटेनर आदि अवरोधक के रूप में रखे गए हैं। भारी मात्रा में सीसीटीवी (CCTV) और साउंड सिस्टम लगाए गए हैं। वज्र वाहन भी तैनात किए गए हैँ। वरिष्ठ अधिकारियों ने किसी भी संभावित आपात स्थिति से निपटने के लिए दिशा-निर्देश दिए हैं। हरियाणा-दिल्ली सीमा पर बढ़े तनाव के बाद से ही स्थानीय उद्यमी भी चिंतित हैं।

 बता दें कि हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर पिछले 9 महीने से आंदोलनरत किसान 8 दिसंबर से ही दिल्ली कूच का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि करीब 9 महीने पहले फरवरी महीने में भी किसानों ने दिल्ली कूच का ऐलान किया था। उस समय तो बहादुरगढ़ के सेक्टर-9 मोड़ से टिकरी बॉर्डर तक मल्टीलेवल बेरिकेडिंग की गई थी। दिल्ली की एंट्री से पहले सीमेंट के बेरिकेड, उसके बाद लोहे के बेरिकेड, फिर कटीली तारों की बेरिकेडिंग और उसके बाद कंटेनर लगाए गए थे।

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static