Karnal: दीवाली पर पटाखे विक्रताओं पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, रखी ये शर्त
punjabkesari.in Tuesday, Oct 29, 2024 - 10:31 PM (IST)
करनाल (मेनपाल) : करनाल के इंद्री में पुलिस ने दीवापली के त्यौहार पर बाजार में दुकानों पर बीक रहे पटाकों पर इंद्री पुलिस ने कड़ी कार्यवाई करते हुए कई दुकानों से पटाके जब्त कर लिए हैं। पटाके विक्रेताओं को पुलिस ने सख्त निर्देश देते हुए कहा, जो भी दुकानदार बिना परमिशन के पटाके बेचते पाऐ गए, उनके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी।
इंद्री थाना प्रभारी श्री भगवान ने बताया की बाजार में काफी भीड़भाड़ रहती है। कई दुकानदार बिना परमिशन के अपनी दुकान के आगे पटाके बेच रहे थे। पुलिस ने सभी पटाके अपने कब्जे में ले लिए हैं। उन्होंने कहा की जिस पटाके विक्रेता के पास परमिशन होगी वो ही बेच सकता है। पटाके बेचने के लिए भी जगह निर्धारित की गयी है। पटाका विक्रेता ग्रीन पटाके ही बेच सकता है बिना परमिशन के जो पटाके बेचता पाया गया, उनके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)