Karnal New DC: इस IAS अधिकारी को बनाया करनाल का डीसी, अब निभाएंगे दोहरी जिम्मेदारी
punjabkesari.in Monday, Jan 05, 2026 - 07:21 PM (IST)
चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने आईएएस अधिकारी विश्राम कुमार मीणा को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है। आदेश के अनुसार, विश्राम कुमार मीणा कुरुक्षेत्र के डीसी के अलावा अब करनाल के उप आयुक्त (डीसी) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। विश्राम कुमार मीणा फिलहाल कुरुक्षेत्र के उपायुक्त की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
यह व्यवस्था आईएएस अधिकारी उत्तम सिंह की ट्रेनिंग के दौरान लागू रहेगी। यह आदेश 30 जनवरी 2026 तक प्रभावी रहेगा जो कि तत्काल लागू होगा। संबंधित सभी विभागों और अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई हेतु सूचना भेज दी गई है।


(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)