पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई, ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Nov 19, 2021 - 10:01 AM (IST)

फरीदाबाद (ब्यूरो) : क्राइम ब्रांच 65 की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए जहरीली शराब के निर्माता व कारोबारी ब्रह्मपाल को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। हरियाणा पुलिस की ओर से आरोपी पर 25 हजार का ईनाम घोषित किया गया था। आरोपी ब्रह्मपाल दिल्ली के करावल नगर का रहनेवाला है। 

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष आरोपी द्वारा उपलब्ध कराए गए नकली व जहरीली शराब से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। छायंसा थाना में इस घटना की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी के बारे में गहन छानबीन शुरू कर दी थी। पुलिस को इस दौरान आरोपी ब्रह्मपाल के बारे में पता चला कि वह अपने दोस्त के साथ मिलकर नकली शराब पर मंहगी ब्रांडेड शराब का लेवल तथा हॉलमार्क लगाकर फरीदाबाद के विभिन्न इलाकों में सप्लाई करता है। फिर एक के बाद एक मामलों का पता चला और मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा आरोपी पर 25,000 का ईनाम घोषित कर दिया गया। बता दें कि आरोपी के विरूद्ध सदर बल्लभगढ़, छायंसा तथा डबुआ थाना में उत्पाद अधिनियम, कॉपीराईट अधिनियम के अलावा अन्य संगत धाराओं में मामला दर्ज है। गिरफ्तारी के बाद रिमांड में पूछताछ के दौरान आरोपी ने मामले से जुड़ी कई अहम जानकारी पुलिस को दी। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static