पहलवान मर्डर केस: ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार और पीए पर पुलिस इनाम घोषित करेगी

punjabkesari.in Monday, May 17, 2021 - 12:08 PM (IST)

डेस्क: दिल्ली में हुई पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के मामले में ओलंपियन सुशील कुमार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अब सुशील कुमार व उसके पीए अजय पर दिल्ली पुलिस इनाम घोषित करेगी। आज दोनों पर ही पुलिस 50 हजार से एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर सकती है। इससे पहले पुलिस सुशील के खिलाफ सर्कुलर नोटिस और गैर जमानती वारंट जारी कर चुकी है। 

सुशील की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है। रविवार को पुलिस ने सोनीपत, पानीपत, झज्जर व गुरुग्राम समेत कई जगहों पर दबिश दी, लेकिन सुशील के बारे में कोई सुराग नहीं मिल पाया। वहीं दूसरी तरफ सुशील पहलवान की कई गैंगस्टरों से सांठगांठ सामने आई है। दिल्ली पुलिस की जांच में सामने आया है कि गैंगस्टरों के गुर्गे छत्रसाल स्टेडियम में आते थे।

उत्तर-पश्चिमी जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फिलहाल पहलवान सुशील कुमार व उसके पीए व ड्राइवर अजय पर ही इनाम घोषित किया जाएगा। हालांकि दिल्ली पुलिस ने सुशील पहलवान समेत नौ लोगों के खिलाफ शनिवार को गैर-जमानती वारंट किया था। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Related News

static