सोनीपत में पुलिसकर्मी करते थे अवैध वसूली, एरिया इंचार्ज समेत 2 सस्पेंड, जांच के आदेश
punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 02:08 PM (IST)

सोनीपत : सोनीपत में ड्राइवरों से अवैध वसूली कर रहे 2 ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। जिनमें एरिया इंचार्ज और अन्य पुलिसकर्मी शामिल है। ड्राइवरों को चालान का भय दिखाकर पैसे लेने वाले कर्मचारियों का वीडियो वायरल होने के बाद यह विभाग द्वारा कार्रवाई की गई है। मामले का बाद इसकी जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार सोनीपत में ट्रैफिक पुलिस के एरिया इंचार्ज राजवीर और हवलदार विक्की हाइवे पर भारी वाहनों के चालकों को बड़े चालान का डर दिखाकर अवैध वसूली करते थे। ड्राइवरों के पास सभी दस्तावेज होने के बाद भी चालान का डर दिखाकर पैसे ऐंठते थे। पैसे लेने का किसी ने विडियो बना लिया। जिसके सामने आने के बाद दोनों को सस्पेंड कर जांच के आदेश दे दिए हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)