ई-टेंडरिंग के विरोध के पीछे हो रही राजनीति, लॉ एंड ऑर्डर कंट्रोल करने के लिए हुआ लाठीचार्ज: कमल गुप्ता
punjabkesari.in Sunday, Mar 05, 2023 - 10:44 PM (IST)

रेवाड़ी(महेंद्र भारती): हरियाणा के निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने कहा कि ई-टेंडरिंग के विरोध के पीछे राजनीति हो रही है। लॉ एंड ऑर्डर को कंट्रोल करने के लिए लाठी चार्ज हुआ था।
बता दें कि आज रेवाड़ी के सेक्टर 18 स्थित भाजपा जिला अध्यक्ष के निवास स्थान पर निकाय मंत्री कमल गुप्ता पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सिस्टम में पारदर्शिता लाने के लिए छोटी सरकारों पर ईटेंडरिंग जैसी योजना सरकार द्वारा लाई गई है, लेकिन कुछ लोग इस पर राजनीति कर रहे हैं। उन्हीं की वजह से धरना प्रदर्शन हो रहा है। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश की जनता इसे नकार देगी तो ईटेंडरिंग को वापस लेने पर विचार किया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)