राजनीति लोगो के लिए नहीं, बल्कि राजनीति रोटियां सेकने के लिए करते है: सैनी

punjabkesari.in Saturday, Apr 27, 2019 - 03:59 PM (IST)

जींद(जसमेर मलिक): चुनावी दौर के चलते हर राजनीतिक प्रत्याशी दिन-प्रतिदिन कोई ना कोई नई योजना के साथ मैदान में उतर रहा है। कहीं रैली कर रहे है तो कही वायदों की सूची लेकर प्रचार कर रहे है और कुछ ना मिले तो विपक्ष पर तंज कसने से कोई नहीं चूकता। वहीं शुक्रवार को कुरक्षेत्र के सांसद राजकुमार सैनी ने जींद में अपने कार्यालय का उद्घाटन किया। जींद में सफीदों रोड पर कार्यालय का उद्धघाटन करने के बाद राजकुमार सैनी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने जींद का उपचुनाव चुनाव हैक कर लिया।

PunjabKesari,haryana hindi news, jind hindi news, Political candidate, elections, bjp, jjp, aap, congress, inld, inso

वहीं एसवाईएल पानी के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि इस मुद्दे पर किसी भी पार्टी की नजर नहीं है। हम सत्ता में अगर आते है तो हम पानी को हिमाचल से बद्दी, नालागढ से होते हुए हरियाणा में लेकर आएंगे। हमारी पार्टी टाटा, बिरला की नहीं है। हम सत्ताधारी नहीं हमने कोई लूट नहीं कि हम आर्थिक रूप से कमजोर है, लेकिन चुनाव जरूर लड़ेंगे। जब उनसे पूछा गया की आपकी पार्टी का स्टार प्रचार कौन करेगा तो उन्होंने कहा की मैं अपनी पार्टी का स्टार प्रचारक खुद हुँ।

PunjabKesari,haryana hindi news, jind hindi news, Political candidate, elections, bjp, jjp, aap, congress, inld, inso

वहीं उनसे पूछा गया की आपकी पार्टी से उपचुनाव के लिए खड़े हुए थे उम्मीदवार विनोद आसरी वो नज़र नहीं आते, तो उन्होंने बात को गोलमोल करते हुए कहा की कुछ लोग आते है, कुछ लोग चले जाते है। लेकिन वो पिछली मीटिंग में आए थे। शायद उन्हें कोई काम होगा तभी नहीं आए, और ये कन्फर्म है कि उनकी पार्टी का एक भी प्रत्याशी उनसे अलग नहीं है।इतना ही नहीं उन्होंने हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा की वे तो पहले भी खड़े थे और कई बार चुनाव में खड़े होते है लेकिन हमारी पार्टी उन्ही को बताने के लिए इस चुनाव की तैयारी कर रहे है।

PunjabKesari,haryana hindi news, jind hindi news, Political candidate, elections, bjp, jjp, aap, congress, inld, inso

यहाँ पर उन्होंने दूसरी पार्टियों पर बोलते हुए कहा की आज दुःख के साथ ये कहना पड़ रहा है कि राजनीति लोगो के लिए नहीं लोग राजनीति रोटियां सेकने के लिए राजनीती करते है।लेकिन हम राजनीति छोड़ कर लोगो के लिए राजनीती करते है।

PunjabKesari,haryana hindi news, jind hindi news, Political candidate, elections, bjp, jjp, aap, congress, inld, inso


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News

static