सिरसा में सियासत गरमाई, चाचा और भतीजे की लड़ाई

punjabkesari.in Friday, Oct 28, 2022 - 04:18 PM (IST)

सिरसा(सतनाम): जिला परिषद चुनाव में वार्ड संख्या 6 सबसे हॉट सीट बन गई है।चौटाला परिवार से चाचा और भतीजे को मैदान में उतारा गया है। दोनों ही अपने-अपने जीत का दावा कर रहे हैं। बता दें एक तरफ कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला के बेटे गगनदीप को चुनावी मैदान में उचारा गया है तो दूसरी तरफ से अभय चौटाला के बड़े बेटे कर्ण चौटाला ताल ठोक रहे है।

आज गगनदीप चौटाला ने अपना नामांकल पत्र भरने लघुसचिवालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एडीसी के सामने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला और उनके परिवार के सस्दय मौजूद रहे है। रणजीत चौटाला ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमे चुनाव नहीं लड़ना था और अभय चौटाला ने गगनदीप को चुनावी मैदान में उतारा है। इसलिए गगनदीप को मैदान में उतारना पड़ा है। हमारे परिवार की एकतरफा जीत होगी।

वार्ड संख्या 6 से प्रत्याशी गगनदीप सिंह ने कहा कि रनिया विधानसभा क्षेत्र में सरकार ने बहुत कम विकास किया है। विकास के नाम पर ही लोगों से वोट मांगा जा रहा है और बीजेपी का भी समर्थन मिल रहा है। इस चुनाव में हमारी जीत होगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Recommended News

Related News

static