प्रियंका गांधी पर FIR दर्ज होने पर बोले दीपेंद्र, कहा - राजनीति की लड़ाई राजनीतिक मंच पर होनी चाहिए, न्यायालय में नहीं
punjabkesari.in Sunday, Aug 13, 2023 - 08:09 PM (IST)

नरवाना (गुलशन चावला) : कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा रविवार को ‘विपक्ष आपके समक्ष’ रैली का न्योता देने जींद के नरवाना पहुंचे। यहां जनसभा को संबोधित करते हुए दीपेंद्र ने प्रदेश की गठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान हुड्डा शास्त्री नगर पहुंचे और लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 20 अगस्त को हिसार में होने वाली विपक्ष आपके समक्ष रैली ऐतिहासिक होगी। हुड्डा ने भाजपा-जेजेपी गठबंधन पर प्रहार करते हुए कहा कि आज हरियाणा प्रदेश भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी में नंबर वन बन चुका है। बीजेपी में गुटबाजी चरम सीमा पर है।
हरियाणा प्रदेश की स्थिति किसी से छिपी हुई नहीं है, प्रदेश में बेरोजगारी नंबर वन है। बीजेपी की तीन पहचान - भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी। आज हर वर्ग गठबंधन सरकार से तंग आ चुका है इसलिए कांग्रेस पार्टी हुड्डा साहब के नेतृत्व में हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम चला कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। 20 अगस्त को हिसार में विपक्ष आपके पास कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
कांग्रेस में गुटबाजी को लेकर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि धनखड़ साहब तो कहते हैं संदीप सिंह को बाहर निकालो, मीटिंग में नहीं बैठाना। मुख्यमंत्री मनोहर लाल कहते हैं संदीप सिंह को कोई कैबिनेट से बाहर नहीं निकाल सकता। आदमपुर के चुनाव में राव इंद्रजीत वोट मांगने ही नहीं आए। बीजेपी अपनी पार्टी पर ध्यान दे।
प्रियंका गांधी पर मध्य प्रदेश में कई जिलो में मामले दर्ज किए जाने पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी की कार्यशैली रही है कि वह राजनीतिक मामले को न्यायालय में लेकर जाती है। राजनीति की लड़ाई राजनीतिक मंच पर होनी चाहिए ना कि न्यायालय में। प्रजातंत्र की मिसाल है लेकिन वह हर बात को न्यायलय में लेकर जाते हैं। न्यायालय के बारे में मैं कोई कमेंट नहीं करना चाहता।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)