Haryana panchayat Election: दादरी में बूथ से नदारद मिली पोलिंग पार्टी, डीसी ने सभी को किया सस्‍पेंड

punjabkesari.in Saturday, Nov 12, 2022 - 05:02 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनीत) : दादरी जिले में सरपंच व पंच पदों के लिए शनिवार को मतदान के दौरान कोताही बरतने पर डीसी ने गांव बिगोवा की पोलिंग पार्टी को रिलीव करते हुए सस्पेंड कर दिया। जिलेभर में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण मतदान हुआ। डीसी प्रीति व एसपी दीपक गहलावत सहित प्रशासन की पूरी टीम दिनभर मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए मतदान अधिकारियों को निर्देश देते रहे। मतदान के दौरान डीसी प्रीति ने गांव बिगोवा के मतदान केंद्र पर निरीक्षण किया।

बताया जा रहा है कि निरीक्षण के दौरान गांव के बूथ नंबर 122 की पोलिंग पार्टी के सभी सदस्य गैर हाजिर मिले। डीसी ने पोलिंग पार्टी के सदस्य विजेंद्र, फूल सिंह व पूर्व कुमार को सस्पेंड करते हुए पोलिंग पार्टी को ही बदल दिया है। पोलिंग पार्टी सदस्यों ने सफाई दी कि जिस वक्त निरीक्षण हुआ वह उस वक्त खाना खा रहे थे। डीसी ने कहा कि क्‍या सभी को एक साथ खाना खाना था। इसमें अलग-अलग व्यवस्था भी तो की जा सकती थी।

बता दें कि दादरी जिला के 165 गांवों में से चार पंचायतें निर्विरोध चुनी गई हैं। वहीं शनिवार को दादरी जिले में 161 ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव शांतिपूर्ण व सुरक्षा के पुख्ता प्रबंधों के बीच हुआ। हालांकि सुबह मतदान शुरू होने के दौरान कई गांवों में ईवीएम मशीनों में खराबी भी आई, जिन्हें प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ठीक कर दिया गया। इस बार महिलाओं के बीच मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा गया। एसपी दीपक गहलावत ने कहा कि सुरक्षा प्रबंधों के बीच शांतिपूर्ण मतदान हुआ है। जिन भी क्षेत्रों से कुछ गड़बड़ी की सूचना आती तो तुरंत पैट्रोलिंग पार्टियां मौके पर पहुंची। कहीं भी कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static