Pollution Control Board की बड़ी कार्रवाई, सैम्पल फेल होने पर राइस मिल को किया सील
punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 08:31 AM (IST)

गुहला/चीका (कपिल) : प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कैथल की टीम द्वारा चीका क्षेत्र के गांव खुशहाल माजरा स्तिथ एक राइस मिल को आज सील किए जाने की कार्रवाई किये जाने की सूचना प्राप्त हुई है। जानकारी देते हुए आर.ओ.(क्षेत्रीय अधिकारी) प्रदीप कुमार ने बताया किसी खुशहाल माजरा स्तिथ गुप्ता राइस मिल को सेंपल फेल होने की अनियमिताएं पाए जाने पर आज सील कर दिया गया है।
उन्होंने बताया की सील किए गए राइस मिल को सील किये जाने के आदेश उन्होंने स्वयं जारी किए है उन्होंने बताया राइस मिल को सील किए जाने की कार्रवाई एस.डी.ओ. डॉ. सतीश कुमार की टीम द्वारा आज पूरी की गई है।
उन्होंने कहा कि उन्होंने एक सप्ताह पहले ही जॉइन किया है इसलिए क्षेत्र की जानकारी उन्हें नही है लेकिन सैम्पल फैल होने पर सीलिंग की कार्रवाई किये जाने के आदेश उन्होंने स्वयं जारी किए हैं। हालांकि इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी हासिल करने के लिए एसडीओ डॉ सतीश कुमार को कई बार फोन मिलाए गए लेकिन उन्होंने आदतानुसार फोन नही उठाया। खबर लिखे जाने तक उनकी तरफ से कोई प्रतिउत्तर प्राप्त नही हुआ।