फर्नीचर व्यापारी का अश्लील वीडियो बना मांगे 4 लाख, दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की दी धमकी
punjabkesari.in Friday, Dec 31, 2021 - 12:32 PM (IST)

पानीपत : शहर की एक कॉलोनी में पानीपत जिले के समालखा स्थित एक फर्नीचर व्यापारी की अश्लील वीडियो बनाकर चार लाख रुपये मांगने का मामला सामने आया है। पैसे न देने पर दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई। इस संबंध में तीन महिलाओं सहित पांच लोगाें के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक फर्नीचर व्यापारी ने दी शिकायत में बताया कि एक माह पहले उसकी गर्दन में चोट लगी थी। वह मेडिकल कॉलेज खानपुर में दाखिल था। उसका फोन भाई के पास था। भाई ने बताया कि रोहतक से एक महिला का फोन आया है। उस समय तो बात नहीं हुई। एक सप्ताह बाद उसने बात की तो महिला ने कहा कि वह रोहतक से बोल रही है। आपके पास जो युवक काम करता है, उसने नंबर दिया है। घर के दरवाजों का काम करवाना है। इस पर फर्नीचर व्यापारी ने कहा कि वह इतनी दूर तक काम नहीं करता। इसके बावजूद महिला का दो बार फोन आया। महिला ने कहा कि वह ज्यादा पैसे देगी। इसके बाद वह 28 दिसंबर को रोहतक पहुंचा और माता दरवाजे पर आकर महिला को फोन मिलाया।
महिला ने एक दूसरी महिला को भेजकर उसे नजदीक की एक कॉलोनी में बुलाया। इसके बाद महिला स्कूटी के पीछे बैठकर उसे नजदीक की एक कॉलोनी स्थित मकान में ले गई। थोड़ी देर बाद एक युवक भी आ गया। महिला सामने बैठी थी। थोड़ी देर बाद अन्य महिला व एक पुरुष भी आ गए। आरोपी महिला ने चाय बनाकर उसे गिलास में दी, जबकि बाकी को कप में दी गई। इसी बीच उसे नींद आने लगी। थोड़ी देर बाद होश आया तो आरोपियों ने उसके कपड़े उतार रखे थे। एक युवक उसकी वीडियो बना रहा था। जब उसने कपड़े मांगे तो आरोपियों ने कहा कि उसे 4 लाख रुपये देने होंगे, नहीं तो दुष्कर्म के झूठे केस में फंसवा देंगे। फर्नीचर व्यापारी ने कहा कि उसके पास इतने पैसे नहीं हैं। इतना कहते ही आरोपियों ने उसके दो हजार रुपये, स्कूटी की चॉबी, पर्स व अन्य सामान ले लिया। बोले, चार लाख रुपये दे जाना और ये सामान ले जाना। इसके बाद आरोपियों ने उसे मौके से भगा दिया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)