नकली ईडी अधिकारी बनकर वकील को ही कर लिया डिजिटल अरेस्ट, 13 दिन तक डराते-धमकाते रहे

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2025 - 01:10 PM (IST)

भिवानी: ईडी अधिकारी बनकर एक बुजुर्ग अधिवक्ता को 13 दिन तक डिजिटल अरेस्ट किया गया। उसे डराया-धमकाया और गिरफ्तारी का डर दिखाया। इतना ही नहीं उससे 16.38 लाख रुपये भी ठग लिए गए। साइबर थाना पुलिस ने मामले में चार आरोपितों को काबू किया है। जिनमें से दो को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। वहीं, अन्य दो को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
 
साइबर ठगों ने महम रोड निवासी एक बुजुर्ग अधिवक्ता को डिजिटल अरेस्ट किया। पुलिस को दी शिकायत में बुजुर्ग अधिवक्ता ने बताया कि 30 जनवरी को उसके पास वॉट्सऐप पर कॉल आई।
 

कॉल करने वाले ने खुद को ईडी अधिकारी बताया और कहा कि आपके खिलाफ मनी लांड्रिंग मामले में अंधेरी मुंबई पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। आपके खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी जारी किया गया है। आपका नंबर भी दो घंटे में बंद हो जाएगा मगर हमने पूछताछ की अनुमति ली है। उससे पूछताछ शुरू कर दी गई।

 
उससे उसके परिवार, प्रॉपर्टी, बैंक खातों के बारे में प्रश्न पूछे। फिर गिरफ्तारी का डर दिखाया। उसे 13 दिन तक इसी तरह डराकर पूछताछ गई। उससे एक फरवरी को 9.35 लाख और तीन फरवरी को 3.10 लाख रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करवाए। सात फरवरी को 3.81 लाख रुपये ट्रांसफर करवाए। इसके बाद भी उसे डराया-धमकाया गया और प्रॉपर्टी पर लोन लेकर 40 लाख रुपये और देने के लिए कहा गया। इस पर उसे शक हुआ और उसने स्वजनों को बताया। जिसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static