फेसबुक दोस्ती से साइबर ठगी, अमेरिका से गिफ्ट भेजने का लालच... डाक कर्मी से ढाई लाख की ठगी

punjabkesari.in Friday, Jan 02, 2026 - 01:13 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (कपिल शर्मा ): कुरुक्षेत्र जिले के झांसा क्षेत्र में फेसबुक पर दोस्ती कर साइबर ठगों ने एक डाक कर्मी को झांसे में लेकर करीब ढाई लाख रुपये हड़प लिए। ठगों ने अमेरिका से गिफ्ट भेजने का लालच देकर कस्टम ड्यूटी, टैक्स और जुर्माने के नाम पर अलग-अलग खातों में पैसे ट्रांसफर करवा लिए। मामले की शिकायत पर साइबर थाना कुरुक्षेत्र में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

पीड़ित डाकपाल ने बताया कि करीब दो माह पहले फेसबुक पर उसकी दोस्ती ‘डॉ. इवान’ नाम के व्यक्ति से हुई, जिसने खुद को अमेरिकी नागरिक बताया। बातचीत व्हाट्सएप पर शुरू हुई। 24 दिसंबर को आरोपी ने भारत आने और महंगे गिफ्ट लाने का दावा किया। उसी शाम एक महिला का फोन आया, जिसने खुद को मुंबई एयरपोर्ट की अधिकारी बताते हुए कहा कि इवान भारी मात्रा में डॉलर और कीमती गिफ्ट लेकर आया है, जिनकी कस्टम क्लियरेंस के लिए शुल्क देना होगा।

पहले चरण में 55 हजार रुपये कस्टम चार्ज के नाम पर ट्रांसफर करवाए गए। इसके बाद अतिरिक्त डॉलर पर 1.90 लाख रुपये टैक्स और फिर अंतरराष्ट्रीय करेंसी के नाम पर आईएमएफ फाइन के तौर पर 2.40 लाख रुपये मांग लिए गए। लगातार बढ़ती मांग और कॉल बंद होने पर पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ।

पीड़ित ने परिजनों से चर्चा कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस का कहना है कि बैंक खातों और कॉल डिटेल्स के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। साइबर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर अनजान लोगों की बातों में न आएं और किसी भी तरह के कस्टम, टैक्स या गिफ्ट के नाम पर पैसे ट्रांसफर न करें।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static