गर्मी ने बढ़ाई परेशानी, तापमान बढ़ने के साथ ही बढ़ी बिजली की खपत
punjabkesari.in Thursday, Mar 24, 2022 - 10:45 AM (IST)

अंबाला(अमन): इस साल मार्च का महीना औसतन से काफी ज्यादा गर्म रहा है मार्च के मिड तक पहुँचते पहुँचते अंबाला में तापमान 34 डिग्री पार कर चुका था। वही अब भी गर्मी अपना भीषण रूप दिखा रही है। जिससे पंखों व ए सी ने बिजली खपत बढा दी है। जहां मार्च के पहले सप्ताह में बिजली खपत 30 लाख यूनिट प्रतिदिन थी।
वही अब हर दिन अंबाला में 44 लाख यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च हो रही है। जिससे लोड में भी वृद्धि देखने को मिल रही है आने वाले दिनों में बिजली खपत में और भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। जिससे बिजली विभाग के ऊपर वर्क लोड बढ़ना तय है। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता वीके बरनवाल ने बताया कि इस साल मार्च में पहले की मुकाबले रिकॉर्ड बिजली खपत दर्ज हो रही है ।
कल अंबाला में 44 लाख यूनिट बिजली खपत दर्ज की गई है जो आगे और बढ़ने की संभावना है। अचानक लोड बढ़ने से कई जगह ब्रेकडाउन की भी सूचनाएं आई थी गर्मी ज्यादा होने के कारण बिजली उपकरण ज्यादा इस्तेमाल होना व किसानों द्वारा की जा रही सिंचाई इसका मुख्य कारण हो सकती है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)