MDU में पढ़ रहे इन विद्यार्थियों की बढ़ाई गई सुरक्षा, जानिए क्या है पूरा मामला
punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 02:08 PM (IST)

रोहतक(दीपक): पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर केंद्र और प्रदेश ने कदम उठाते हुए रोहतक महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में पढ़ रहे करीब 90 कश्मीरी विद्यार्थियों की सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए हैं। महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे 90 कश्मीरी पढ़ाई कर रहे है करीब 31 विद्यार्थी अब प्रशासन की सीधी सुरक्षा निगरानी में हैं। सुरक्षा कारणों के चलते यूनिवर्सिटी ने रोहतक पुलिस को भी लिखा पत्र है।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने हरियाणा की तमाम यूनिवर्सिटी में कश्मीरी स्टूडेंट्स की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक पत्र लिखा है। इस पत्र के बाद हरियाणा में सभी सरकारी और गैर सरकारी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में काश्मीर स्टूडेंट्स की सुरक्षा बढ़ा दी है ताकि कोई अप्रिय घटना ना घटे ।
रोहतक महर्षि दयानंद विश्व विद्यालय सिक्योरिटी इंचार्ज ने मीडिया को बताया कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सरकार की तरफ से सभी विश्व विद्यालयों को कश्मीरी स्टूडेंट्स की सुरक्षा बढ़ाने को पत्र लिखा गया है। जिसके मध्यनजर MDU में सुरक्षा बढ़ा दी गई पुलिस को भी सुरक्षा को लेकर पत्र लिखा गया है।