विधानसभा चुनाव: प्रदीप गिल 5 अगस्त से निकालेंगे जींद विधानसभा में हरियाणा मांगे हिसाब पदयात्रा

punjabkesari.in Thursday, Aug 01, 2024 - 12:56 PM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया) : हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में पक्ष और विपक्ष जोरों-शोरों से लगा हुआ हैं। हरियाणा में आज कांग्रेस पार्टी मुख्य रूप से विपक्ष की भूमिका में हैं और कांग्रेस सत्ता में आने के लिए भाजपा से 10 साल के कार्यकाल में हुए कार्यों का हिसाब मांग रही हैं। वहीं हरियाणा की जींद विधानसभा की बात करें तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप गिल भी आने वाली 5 अगस्त से जींद विधानसभा में पदयात्रा निकालकर भाजपा सरकार से कामों का हिसाब मांगेंगे और कांग्रेस पार्टी के संकल्प घर-घर तक लेकर जाएंगे। 

प्रदीप गिल जींद विधानसभा के मजबूत उम्मीदवारों में से एक हैं। हमने गिल को मजबूत उम्मीदवार इसलिए कहा हैं कि क्योंकि प्रदीप गिल का राजनीतिक अनुभव प्रदेश स्तर की राजनीति का हैं और कुछ दिन पहले जींद के श्री श्याम गार्डन में बिना किसी मुख्य नेता के गिल ने भाईचारा बैठक में अच्छी-खासी भीड़ जुटाकर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में अपनी मजबूती पेश की थी। 

गिल ने मेहनत से हरियाणा कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व में अपनी एक अलग जगह बनाई 

लोकसभा चुनाव में जहां हर बार सोनीपत क्षेत्र की तरफ से सभी पार्टी अपने-अपने उम्मीदवार उतारती थी वहीं प्रदीप गिल ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से आवाज उठाई थी कि जींद जिले से मैं नहीं तो कोई भी पार्टी का मेहनती कार्यकर्ता उम्मीदवार हो मैं उसका साथ दूंगा। कांग्रेस पार्टी ने सर्वे के आधार पर सोनीपत लोकसभा से सतपाल ब्रह्मचारी को अपना उम्मीदवार बनाया और प्रदीप गिल ने अपनी टीम के साथ दिन-रात मेहनत करके उनको विजयी बनवाया। जहाँ गिल की मेहनत देखकर सतपाल ब्रह्मचारी खुश थे वहीं पार्टी हाईकमान ने भी गिल की मेहनत को नोटिस किया। गिल की यात्रा का पहला चरण रेलवे जंक्शन स्थित बाल विकास स्कूल वार्ड नंबर-1 से शुरू होकर शहर के बीचों-बीच से होकर यात्रा का समापन भिवानी रोड़ पर होगा। दूसरे चरण में यात्रा जींद विधानसभा के सभी गांव से होकर गुजरेगी। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static