कामेश्वर धाम के गद्दीनशीन महाराज प्रहलाद गिरी की संसारिक यात्रा पूरी, अंतिम दर्शन में श्रद्धालुओं की भीड़
punjabkesari.in Monday, Jan 05, 2026 - 09:09 PM (IST)
अग्रोहा (हनुमान सुथार) : अग्रोहा क्षेत्र के प्रसिद्ध कामेश्वर शिव धाम किरमारा के गद्दीनशीन महाराज प्रहलाद गिरी उर्फ मुनी गिरी जी महाराज अपनी संसारिक यात्रा पूरी कर आज चोला छोड़ गए वो 84 वर्ष के थे। चोला छोड़ने की खबर सुनते ही अंतिम दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का तांता लग गया।
हजारों की संख्या में लोग किरमारा धाम पहुंचे व श्रद्धालु रोते बिलखते हुए अंतिम दर्शन किए व श्रद्धालुओं ने समाधि की खुदाई शुरू कर दी जहां संत समाज के रिति-रिवाज के अनुसार मुनी गिरी जी महाराज को समाधि दी जाएगी। सोमवार को शिव का वार माना जाता है ऐसे में आज ही समाधि देने का निर्णय लिया गया। क्षेत्र के काफी संख्या में गणमान्य लोगों ने शिव कामेश्वर धाम पहुंचकर अंतिम दर्शन कर शीश नवाया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)