श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाशोत्सव पर पानीपत में कार्यक्रम: CM खट्टर ने की ये 4 बड़ी घोषणाएं (VIDEO)

punjabkesari.in Sunday, Apr 24, 2022 - 04:54 PM (IST)

पानीपत (अनिल) : पानीपत में हरियाणा सरकार द्वारा हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी का 400 वां प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है। यहां सीएम मनोहर लाल ने गुरु साहिब के त्याग व बलिदान को याद करते हुए 4 बड़ी घोषणाएं की। 

ये की चार बड़ी घोषणाएं- 

  • सीएम खट्टर ने पानीपत की ऐतिहासिक धरती पर आयोजित हुए समागम स्थल का नाम ही गुरु तेग बहादुर के नाम पर करने की घोषणा की।
  • उन्होंने कहा कि जिस रास्ते से गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी आई, उस रास्ते का नामकरण भी गुरु तेग बहादुर मार्ग रखे जाने का ऐलान।
  • यमुनानगर में बनने जा रहे सरकारी मेडिकल कॉलेज का नाम भी गुरु तेग बहादुर के नाम पर रखा जाएगा।
  • गुरु तेग बहादुर ने लड़ते वक्त जिन शस्त्रों का प्रयोग किया, उनकी प्रदर्शनी देशभर में लगाई जाएगी। इन शस्त्रों को लेकर जाने वाला वाहन हरियाणा सरकार अपनी ओर से भेंट करेगी।

    PunjabKesari

    बता दें कि कार्यक्रम में हरियाणा सीएम मनोहर लाल, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, खेल मंत्री संदीप सिंह, बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला, नीलोखेड़ी विधायक धर्मपाल, इंद्री विधायक रामकुमार कश्यप, घरौंडा विधायक हरविंदर कल्याण, शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर, सिरसा सांसद सुनीता दुग्गल समेत 20 कांग्रेसी विधायक समेत कई नेता पहुंचे थे। सभी ने गुरु साहिब के दरबार में हाजिरी लगाई और फिर लंग खाया।

    (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
     

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static