Julana: अस्पताल में इलाज के दौरान गर्भवती महिला और बच्चे की मौत, परिजन बोले- स्वास्थ्यकर्मी लापरवाह होकर बैठे रहे
punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 09:12 PM (IST)
जुलाना (विजेंद्र सिंह) : जुलाना कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में इलाज के दौरान एक गर्भवती महिला और उसके अजन्मे बच्चे की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं इस दुखभरी घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार, लजवाना कलां गांव निवासी संदीप की छोटे भाई की 30 वर्षीय पत्नी (स्वीटी) को तीसरे बच्चे का जन्म होना था। सोमवार सुबह करीब 11 बजे प्रसव पीड़ा होने पर उसे परिजन जुलाना अस्पताल लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने जांच के दौरान उसका ब्लड प्रेशर अधिक बताया और इंजेक्शन देने के बाद कुछ समय इंतजार करने को कहा।
अचानक मुंह से आने लगे झाग
परिजनों का कहना है कि कुछ देर बाद स्वीटी ने सिरदर्द की शिकायत की और अचानक मुंह से झाग निकलने लगा। उन्होंने तुरंत डॉक्टरों को बुलाया, लेकिन कोई चिकित्सक मौके पर नहीं आया। थोड़ी देर में स्वीटी और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई। इस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया।
आज ही थी डिलीवरी डेट
परिजनों के अनुसार मृतका अपने पीछे 7 साल की बेटी और 3 साल के बेटे को छोड़ गई है। बताया जा रहा है कि उसकी डिलीवरी की अनुमानित तारीख 27 अक्टूबर थी। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल अस्पताल प्रशासन से इस बारे में बात नहीं हो पाई।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)