हरियाणा में साइबर अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी, राज्य भर में 318 साइबर हेल्प डेस्क स्थापित
punjabkesari.in Sunday, Aug 06, 2023 - 10:16 AM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने राज्य में साइबर अपराधों पर नकेल कसने के लिये राज्य में 318 साइबर अपराध हैल्प डेस्क स्थापित कर इन पर विशेरू रूप से प्रशिक्षित लगभग 700 पुलिसकर्मी तैनात किये हैं। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि पुलिस ने राज्य में विशेषकर ऐसे अपराधों का गढ़ बन चुके नूंह जिले में साइबर अपराधियों छापा मार कर इस दौरान 65 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है] जो इस गोरख धंधे में संलिप्त थे। इस अभियान से देशभर में एक अरब रूपये से अधिक की साइबर ठगी का खुलासा हुआ है। इस कारर्वाई में लगभग पांच हजार पुलिस अधिकारी और जवान शामिल थे।
अभियान के दौरान राज्य के नूंह जिले के 14 गांवों में 320 साइबर अपराधियों के ठिकानों पर छापा मारा गया। हालांकि इस कारर्वाई से पूर्व और बाद में भी पुलिस ने 25 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया तथा इनसे 66 मोबाइल फोन, पांच माइक्रो एटीएम मशीनों सहित बड़ी संख्या में आईटी डिवाइस जब्त किए गये। छापों में 739 फर्जी सिम, 307 फर्जी बैंक खाते और 199 यूपीआई हैंडल सहित अनेक फर्जी दस्तावेजों का खुलासा हुआ। प्रवक्ता के अनुसार पिछले दिनों नूंह में हुई हिंसा की आड़ में इन छापों के दौरान जुटाए गए सबूतों को नष्ट करने का प्रयास किया गया और वहां साइबर थाने पर सुनियोजित हमला किया गया।
यह साइबर थाना दो साल पहले ही बन कर तैयार हुआ था। प्रवक्ता ने बताया कि सरकार और पुलिस साइबर अपराधियों पर नकेल कसने के प्रतिबद्ध है तथा इस सम्बंध में उसने साइबर अपराध हेल्प डेस्क के अलावा 29 साइबर थाने भी स्थापित किए हैं। साइबर क्राइम हेल्पलाइन-1930 को आपात प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली अर्थात डायल-112 के साथ भी एकीकृत किया गया है। पंचकूला में एक राज्य स्तरीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र स्थापित किया है जो राज्य के सभी जिलों, अन्य राज्यों और भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र के साथ प्रभावी ढंग से समन्वय में काम करता है।