गोहाना में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां तेज, देवीलाल स्टेडियम में करवाई फूल ड्रेस रिहसल
punjabkesari.in Friday, Aug 13, 2021 - 12:57 PM (IST)
गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर आज देवीलाल स्टेडियम में फूल ड्रेस रिहसल करवाई गई। इस दौरान गोहाना नगर परिषद के अधिकारी राजेश वर्मा व गोहाना के डीएसपी सतीश कुमार ने मौके पर पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया। गोहाना में हर साल की तरह 15 अगस्त बड़ी धूम धाम से मनाया जाएगा, जिसको लेकर गोहाना के देवीलाल स्टेडियम में प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रही है।
रिहसल के दौरान गोहाना नगर परिषद के अधिकारी राजेश वर्मा ने ध्वजारोहन कर परेड़ की सलामी ली। पिछले साल कोविड 19 को देखते हुए सांस्कृतिक कार्यकर्मो का आयोजन नहीं किया गया था। कोविड काल में अच्छा काम करने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों के इलावा सामाजिक संस्थाओं को सम्मानित करने का काम किया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)