कुरुक्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से युवक की मौत, भाई के साथ आ रहा था घर
punjabkesari.in Saturday, Dec 20, 2025 - 07:11 PM (IST)
कुरुक्षेत्र (कपिल शर्मा) : कुरुक्षेत्र जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान माधव राज (33) निवासी भैंसी माजरा के रूप में हुई है। बताया गया है कि माधव अपने छोटे भाई के साथ घरेलू सामान खरीदने के लिए ढांड रोड स्थित एक दुकान पर गया था। सामान खरीदने के बाद दोनों भाई पैदल घर लौट रहे थे।
इसी दौरान रात करीब 8 बजे कुरुक्षेत्र की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने माधव राज को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि माधव का सिर सड़क पर लग गया और वह गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया। हादसे में बाइक सवार को भी हल्की-फुल्की चोटें आईं।
घटना के बाद बाइक सवार और माधव के भाई ने उसे तुरंत एलएनजेपी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। PGI में इलाज के दौरान माधव राज ने दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि माधव राज गांव में एक किसान के पास खेती का काम करता था। वह अपने पीछे पत्नी, 7 साल का बेटा करण और 4 साल की बेटी रिया को छोड़ गया है। मृतक का परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के बान बिजला गांव का रहने वाला है।
सूचना मिलने पर पुलिस ने बाइक नंबर के आधार पर थाना केयूके में माधव राज के भाई निरंकार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)