सिख कमेटी के चुनावों को लेकर तैयारियां तेज, वोट बनाने व फार्म पंजाबी में न बनाने पर जिम्मेदारों ने सरकार को घेरा

punjabkesari.in Thursday, Sep 14, 2023 - 03:38 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : हरियाणा में सिख कमेटी के चुनावों को लेकर तैयारियां चल रही है। वहीं HSGPC व किसानों और आप ने सरकार को वोट बनाने और फार्म पंजाबी में न बनाने पर घेरा है। अंबाला पहुंचे जगदीश सिंह झींडा ने कहा सरकार का काम केवल वोट बनाना और इलेक्शन करवाना है ना कि सरकारी कमेटियां गठित करना।

अंबाला शहर के ऐतिहासिक मंजी साहिब गुरुद्वारा में HSGPC गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा प्रेस वार्ता रखी गई। जिसमें उन्होंने बताया कि वोटें बनाने का काम सरकार द्वारा बेहद धीमी गति से किया जा रहा है। पहले भी सरकार की तरफ से इस काम में ढीलाई बरती गई, जहां फार्म पंजाबी में निकाले जाने थे इसके बजाय हिंदी में फार्म बांटे गए। जिससे लोगों को भ्रमित करने का काम किया गया। इसे लेकर सिख समाज में सरकार के प्रति काफ़ी रोष है। उनकी यही अपील है कि फार्म पंजाबी में भी निकाल जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा वोट्स बन सकें। उनकी यह भी मांग है कि रिटायर्ड मास्टर को गांव में भेजा जाए और ज्यादा से ज्यादा वोट्स बनाने का काम किया जाए। उन्होंने ये भी साफ किया कि सरकार का काम केवल वोट बनाना और इलेक्शन करवाना है ना कि सरकारी कमेटियां गठित करना।

एचएसजीपीसी को  किसानों का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है। उनकी सभी लोगों से यही अपील है कि ज्यादा से ज्यादा इस चुनाव में अपना सहयोग करें और इसे केवल चुनाव न समझ कर गुरु घर के रखरखाव की प्रक्रिया समझें और आपस में मिलकर 40 ऐसे लोग चुनें जो नेक और ईमानदार हो व गुरु घर की संभाल कर सके।

वहीं प्रेस वार्ता में पहुंचे किसानों से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस चुनाव को सरकार के भरोसे ना छोड़ा जाए। यदि ऐसा होता है तो 25 परसेंट भी वोट नहीं बनेगी। वोट बनाने का काम खुद अपने हाथ में लेने की जरूरत है। गांव-गांव जाकर खुद से वोट बनानी चाहिए। हालांकि हरियाणा में ही तीन कमेटियां बनी हुई हैं, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। सभी कमेटियां अलग-अलग हिस्सो में वार्ड निर्धारित कर लें ताकि आपस में कोई झड़प ना हो और यदि वोट्स बनाने का कार्य खुद से किया जाता है तो 100% वोट्स बनेगी। रही बात गुल्लक की और सरकारी मैनेजर्स की इन पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है।

अब इस चुनाव में राजनीतिक पार्टियों का भी रुझान दिखने लगा है। प्रेस वार्ता में पहुंचे आप पार्टी के सदस्य से बात करने पर उन्होंने बताया वे चाहते हैं कि गुरूद्वारा का प्रबंध एक ऐसे संगठन के हाथ में हो जो गुरुघर का बेहद ईमानदारी से रख रखाव करे। इसलिए आज वे HSGPC संगठन को अपना समर्थन देने पहुंचे हैं। पहले शिरोमणि अकाली दल में भी वे रह चुके हैं। सब कुछ देखने के बाद वह सोच समझ कर ही उन्होंने वह दल छोड़ा है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)    

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भीबस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static