नया साल का जश्न नए ढंग से मनाने की तैयारी, 'नवा साल किसाना दे नाल' रखा कार्यक्रम

punjabkesari.in Tuesday, Dec 29, 2020 - 05:08 PM (IST)

सिरसा (सतनाम सिंह): देश-प्रदेश में नए साल के जश्न की तैयारियों में लोग डूबे हुए हैं। इस बार नए साल पर किस तरह के कार्यक्रम हों, उसकी प्लानिंग की जा रही है, तो वहीं कृषि कानून के विरोध में आंदोलन पर बैठे सिरसा के किसान भी इस बार नया साल नए ढंग से मनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। सिरसा के बाजारों में बोर्ड लगाए हैं, जिसपर लिखा, 'नवा साल किसाना दे नाल।'

किसानों ने आह्वान किया है कि सिरसा के सुभाष चौक पर 31 दिसंबर को रात को कार्यक्रम आयोजित करेंगे, जिसमें शहर के लोग किसानों के साथ जश्न मनाएं। किसान नेता मैक्स साहुवाला ने कहा कि 31 दिसंबर को नए साल की पूर्व संध्या पर सुभाष चौक पर काय्र्रकम कर रहे हैं, जिसका नाम रखा है नवा साल किसाना दे नाल। 

उन्होंने शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि वो इस बार नए साल पर रेस्टॉरेंट, होटल या कहीं और जाने की बजाय यहां आए किसानों के साथ नया साल मनाएं। अपने परिवार और बच्चों के साथ आएं और नए साल का जश्न मनाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static