आम आदमी की बढ़ी मुश्किलें, बारिश के बाद आसमान छू रहे सब्जियों के दाम

punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2020 - 11:54 AM (IST)

टोहाना (विजेंद्र) : बरसात व ओलावृष्टि के बाद सभी सब्जियों के दाम आसमान को छू रहे हैं, जिस कारण रसोई का बजट बिगड़ा हुआ है। जो हरा प्याज 10 रुपए प्रति किलो भी नहीं बिकता था, अब वे भी 50 रुपए प्रति किलो तक बिक रहा है। इसके साथ ही इस्तेमाल होने वाली सभी सब्जियों के दाम भी 3 से 4 गुना तक बढ़ गए हैं। सब्जियों का राजा कहा जाने वाले आलू के दाम भी 3 गुना तक बढ़ गए हैं। सब्जियों के मूल्य बढऩे के कारण सब्जी विक्रेताओं को भी नुक्सान उठाना पड़ रहा है क्योंकि सब्जी के मूल्यों में वृद्धि के कारण बिक्री कम होने के साथ-साथ उनका लाभ भी कम हो गया है।

ये हैं सब्जियों के वर्तमान मूल्य
इस समय शहर में प्याज 110 रुपए किलो, आलू 25 रुपए किलो, टमाटर 30 रुपए किलो, गोभी 20 रुपए किलो, बंदगोभी 30 रुपए किलो, हरी मिर्च 60 रुपए किलो, बैंगन 25 रुपए किलो, घीया 30 रुपए किलो, अदरक 100 रुपए किलो, मेथी 30 रुपए किलो, गाजर 30 रुपए किलो, मूली 20 रुपए किलो, नींबू 60 रुपए किलो, पालक व सरसों का साग 20 रुपए किलो, सींगरे 40 रुपए किलो, सेमफली 40 रुपए किलो, लहसुन 180 रुपए किलो, शिमला मिर्च 50 रुपए किलो, मशरूम 80 रुपए किलो, ङ्क्षभडी 60 रुपए किलो, करेला 70 रुपए किलो, खीरा 30 रुपए किलो, मटर 50 रुपए किलो और धनिया 60 रुपए किलो बिक रहा है। 

पैदावार कम, मांग ज्यादा
सब्जी विक्रेता राजेंद्र, अमित, राजू ने बताया कि पहले शहर में नासिक से प्याज आता था। बेमौसमी बरसात के कारण नासिक में प्याज की फसल खराब हो गई है, जिस कारण अब प्याज राजस्थान के अलवर से आ रहा है, जो काफी महंगा बिक रहा है, जिस कारण राजस्थान के किसानों की पौ-बारह हो गई है।

पिछले वर्ष पंजाब के किसानों को आलू की फसल में भारी नुक्सान होने के कारण इस बार उन्होंने आलू की फसल की पैदावार कम की है। इस कारण अब आलू की मांग बढऩे और पैदावार कम होने के कारण आलू के दाम पहले से 3 गुना तक बढ़कर 30 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। बरसात के कारण हरी सब्जियां खराब होने के कारण उनके दाम भी आसमान को छू रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static