मगन आत्महत्या मामले में बढ़ी आरोपी पत्नी की मुश्किलें, अदालत ने सुनाया ये फैसला...

punjabkesari.in Saturday, Jul 12, 2025 - 08:58 AM (IST)

रोहतक (दीपक): बॉयफ्रेंड के साथ अश्लील डांस कर वीडियो बनाने वाली मगन की पत्नी दिव्या को पुलिस ने रोहतक अदालत से एक दिन के और पुलिस रिमांड पर लिया है। दिव्या को गोवा से गिरफ्तार कर पुलिस ने कल रोहतक अदालत में पेश किया था, जहां से वह आज तक के पुलिस रिमांड पर थी लेकिन पुलिस ने चंडीगढ़ से दिव्या के मोबाइल को रिकवर करने के लिए अदालत से दो दिन का पुलिस रिमांड मांगा था लेकिन अदालत ने पुलिस को कल तक  फिर अदालत में पेश करने का आदेश दिया है। अब थाना बहु अकबरपुर पुलिस दिव्या को चंडीगढ़ ले जाकर उसका मोबाइल रिकवर करने का प्रयास करेगी।

प्रेमी के साथ मिलकर अश्लील डांस की वीडियो पति के पास भेजना और युवक ने आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने मगन की आरोपी पत्नी दिव्या को 22 दिन बाद कल गोवा से गिरफ्तार किया था जिसे कल मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया और एक दिन का रिमांड लिया था लेकिन इस दौरान मृतक मगन के पिता ने पुलिस जांच पर ही सवाल खड़े किए थे जिसके बाद पुलिस ने दिव्या को आज फिर अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड की मांग की थी ताकि दिव्या का मोबाइल रिकवर किया जा सके लेकिन अदालत ने एक दिन का रिमांड लिया है और दिव्या को कल फिर अदालत में पेश किया जाएगा।

गौरतलब है कि दिव्या ने अपने बॉयफ्रेंड महाराष्ट्र पुलिस के जवान दीपक के साथ अश्लील डांस की वीडियो वायरल हुई थी इसके बाद दिव्या के पति मगन ने आत्महत्या की थी और आत्महत्या करने से पहले वीडियो बनाकर अपनी मौत का कारण पत्नी दिव्या और उसके बॉयफ्रेंड दीपक को बताया था। मगन के वकील अशोक कादियान ने बताया कि जांच के बाद स्पष्ठ होगा कि दिव्य के मोबाइल से कोई बातचीत और बैंक ट्रांजैक्शन कहा कहा हुआ है,पुलिस मोबाइल को ट्रेस कर पाती है या नही,कल दिव्या को कोर्ट में फिर पेश किया जाएगा यह अदालत के ऊपर है कि कल उसे न्याय हिरासत में भेजा जाएगा या रिमांड अवधि बढ़ेगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static