फतेहाबाद में आमरण अनशन पर बैठा पुजारी, जानिए वजह

punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2025 - 02:06 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : फतेहाबाद जिले के गांव बड़ोपल में मंदिर में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इसके अलावा दो अन्य मंदिरों में ताले टूटे हुए मिले है। मामले में गुरू जम्भेश्वर मंदिर कमेटी के सदस्य राहुल की शिकायत पर सदर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। उधर श्री श्याम बाबा मंदिर में चोरों के घुसने से गुस्साएं मंदिर के पुजारी आमरण अनशन पर बैठ गए। उनका कहना है कि जब तक चोरों को नहीं पकड़ा जाता, तब तक उनका अनशन जारी रहेगा और कर जूते समेत मंदिर में घुसे हैं जिससे धार्मिक भावनाएं भी आहत हुई हैं। 

मंदिर के पुजारी अमित पुजारी ने बताया कि चोर ने अलमारी तोड़ी और वहां से चोरी की वारदात को अंजाम दिया। साथ ही वह जूते पहनकर बाबा के दरबार में घुस गया, जिससे उनकी भावनाएं भी आहत हुई हैं। इसीलिए वे आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। उन्होंने बताया कि गांव के तीन मंदिरों में चोरी की गई और दो दुकानों के भी ताले तोड़े गए पुलिस जल्द से जल्द चोरों को पकड़े।

पुजारी ने बताया कि 31 दिसंबर 2024 को श्याम मंदिर में जागरण चल रहा था जो कि रात को साढ़े 12 बजे तक चला। इसके बाद सभी अपने घरों में चले गए। एक जनवरी की सुबह जब मंदिर पुजारी आया तो उसने देखा कि मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था। दानपात्र भी टूटा हुआ मिला। जिसमें करीब दो हजार रुपये की नकदी थी। चोरी की वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। इसके अलावा हनुमान मंदिर व गुरू जम्भेश्वर मंदिर के भी ताले टूटे हुए मिले है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static